
Virat Kohli Test retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने इस बारे में BCCI को जानकारी दे दी है। ऐसे में अब उनके इंग्लैंड दौरे में शामिल होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
इससे पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब कोहली के फैसले से टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव तय है।
हालांकि BCCI के एक बड़े अधिकारी ने विराट से फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है, लेकिन अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 123 टेस्ट मैच खेलकर 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था।

