नयी दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री किरण खेर ने मंगलवार को अपनी विवाह की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर एक दूसरे के लिए ‘इंस्टाग्राम’ पर खास पोस्ट किए। अनुपम ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें “आउटलैंडर” अभिनेता सैम ‘ूगन और कैट्रियोना बाल्फ किरण को शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं।
उन्होंने साथ में लिखा, ‘‘प्रिय किरण! विवाह की 40वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं। वाह! ऐसा लग रहा है जैसे पूरा जीवनकाल हो। हमारे मामले में तो यह पूरा जीवनकाल ही है। 10 साल की खूबसूरत दोस्ती और 40 साल की शादी। हमने कई मुश्किल दौर देखे हैं। लेकिन हमने इन सालों को बहुत ही शालीनता, गरिमा और प्यार के साथ जिया है। शुरूआती कई सालों तक हमने एक-दूसरे को तोहफे दिए और फिर फूलों का गुलदस्ता।’’ उन्होंने याद किया कि जब किरण बीमार पड़ी थीं, तो ‘टाइम ट्रैवल’ रोमांस “आउटलैंडर” उनकी पसंदीदा सीरीज थी और उन्होंने शो के मुख्य कलाकारों से किसी तरह संपर्क करके अपनी पत्नी के लिए एक व्यक्तिगत वीडियो संदेश मंगवाया।
अभिनेता ने लिखा, ‘‘मैंने किसी तरह आपके पसंदीदा किरदार निभाने वाले कलाकारों कैट्रियोना बाल्फ और सैम ‘ूगन से आपके ‘जल्द ठीक होने’ के लिए एक वीडियो बनाने के लिए संपर्क किया। उक्त वीडियो ने उस मुश्किल समय में आपके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला दी थी। इस अद्भुत भाव के लिए सैम ‘ूगन और कैट्रियोना बाल्फ को जितना धन्यवाद दूं, कम है। चूंकि मेरे पास हमारी साथ की तस्वीरें नहीं हैं, तो पेश है वो वीडियो। उम्मीद है कि यह आज भी आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं।’’
किरण ने भी ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स’ की अपने पति के साथ की एक तस्वीर ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट की। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, ‘‘विवाह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रिय अनुपम खेर। मेरे सबसे अच्छे दोस्त और साथी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे जीवन के सबसे अच्छे साल तुम्हारे साथ हैं। हमने साथ में दुनिया घूमी है, हंसे हैं और हर पल का आनंद लिया है। ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा तुम पर बना रहे।’’ अनुपम शुभांगी दत्त के साथ “तन्वी द ग्रेट” में दिखे थे। वह विवेक अग्निहोत्री निर्देशित “द बंगाल फाइल्स” में भी नजर आने वाले हैं।