दीर अल-बलाह. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज. ने रविवार को घोषणा की कि हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू ओबैदा को इस सप्ताहांत गाजा में मार गिराया गया. ओबैदा का आखिरी बयान शुक्रवार को आया, जब इजराइल ने गाजा शहर में एक नए हमले की शुरुआत करते हुए इस क्षेत्र को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था. हमास ने इजराइल के इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
इजराइली हमले में हमास का प्रवक्ता मारा गया
Previous Articleटेलीविजन शो ‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन
Related Posts
Add A Comment

