जगदलपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि जिस तरह कर्नाटक, बिहार और महाराष्ट्र में गड़बड़ी सामने आई, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी का मामला सामने आने वाला है। साथ ही भाजपा और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।

दीपक बैज ने स्पष्ट कहा – “यह कोई संयोग नहीं है, यह एक साजिश है। इसकी वजह से बीजेपी को अनुचित फायदा मिला है। PCC चीफ का कहना है कि यह फिलहाल एक चेतावनी है, लेकिन बहुत जल्द कांग्रेस ठोस सबूतों के साथ सामने आएगी। प्रदेश कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला अध्यक्षों को पत्र भेजा है। इसमें प्रशिक्षण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस का दावा है कि राज्य के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी गड़बड़ी हुई है और इस धांधली का खुलासा अब ज़्यादा दूर नहीं है।