The post दिल्ली में ‘जल प्रलय’ से हाहाकार, सचिवाल की सड़क डूबी; केजरीवाल की AAP कार्यकर्ताओं से अपील appeared first on Navabharat News.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज गुरुवार सुबह फिर दिन की शुरुआत बारिश से हुई। कई हिस्सों में सुबह बारिश देखी गई। वहीं दूसरी तरफ यमुना नदी उफान पर है, जिसकी वजह से कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। यमुना बाजार, मजनू का टीला, मयूर विहार, गीता कॉलोनी, और झरोड़ा कलां जैसे क्षेत्रों में पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। मौसम विभाग ने इस महीने भी अच्छी बारिश का आनुमान जताया है। खराब मौसम और बारिश के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित रहेंगी।
The post दिल्ली में ‘जल प्रलय’ से हाहाकार, सचिवाल की सड़क डूबी; केजरीवाल की AAP कार्यकर्ताओं से अपील appeared first on Navabharat News.