दुर्ग। भिलाई में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भिलाई के शंकर नगर में केमिकल से भरे टैंकर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही दूसरा युवक घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह खुर्सीपार से छावनी की ओर आ रहा बाइक चालक ट्रक से टकराकर अनियंत्रित हो गई और फिसलकर हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार युवक का सिर केमिकल से भरे ऑयल टैंकर के चक्के के नीचे आ गया, जिससे मौके पर मौत हो गई।

मृतक युवक का नाम जितेंद्र यादव बताया जा रहा है, जो गौतम नगर खुर्शीपार का निवासी था। बाइक पर दो युवक सवार थे। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा। आस पास के लोगों ने टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। छावनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

