सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्रप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो आरोपी आंध्रप्रदेश के हैं और एक छत्तीसगढ़ का है।

जब्त की गई सामग्री
- 82 नग बैल: कीमत ₹12,30,000
- कंटेनर वाहन: क्रमांक MH 20 EL 1455, कीमत ₹40,00,000
- पायलटिंग वाहन: मारुति XL6 कार क्रमांक CG 22 Z 7262, कीमत ₹12,00,000
- मोबाइल फोन: 03 नग
- कुल जप्ती: ₹64,52,000
गिरफ्तार आरोपी
- विय्यापु अप्पलकोण्डा: पिता विय्यापु देवुड्डु, उम्र 49 वर्ष, निवासी देवावरम, थाना नाकापल्ली, जिला विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)
- चप्पा नौकराजु: पिता चप्पा कोण्डा, उम्र 33 वर्ष, निवासी देवावरम, थाना नाकापल्ली, जिला विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)
- पुरूषोत्तम कुर्रे: पिता तेजूराम कुर्रे, निवासी सुहागपुर चौकी बेलादुला, थाना सरसींवा, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ (छ.ग.)
फरार आरोपी
- मिट्ठू बंजारे ग्राम भनेतरा थाना हसौद
- ओमप्रकाश बंजारे ग्राम भनेतरा थाना हसौद
- कंटेनर वाहन चालक सुधेश प्रदीप
- कंटेनर वाहन सहायक चालक ईश्वर
- कंटेनर वाहन स्वामी अनिष केपी
- योगेश बंजारे ग्राम पथरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जप्त बैलों को मण्डी परिसर हसौद में सुरक्षित रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है।

