Land For Job Scam: सरकार ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है। इस मामले में दिल्ली की कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और 13 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी होगी।
इस घोटाले का मामला 2004 से 2009 के बीच रेलवे में नौकरी देने से जुड़ा है। आरोप है कि इन नौकरियों के बदले लोगों ने लालू के परिवार और सहयोगियों को जमीन दी या हस्तांतरित की। लालू यादव ने इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी।
यह मामला मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे के ग्रुप-डी पदों की भर्ती से जुड़ा है। जब लालू रेल मंत्री थे, तभी इन भर्तियों का आयोजन हुआ था। आरोप है कि इन भर्ती के बदले जमीन का लेनदेन हुआ है।