रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अधिकारी-कर्मचारी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा फरमान जारी किया है। अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 सितंबर तक कार्य में वापस लौटने का समय दिया गया है। ऐसे में अगर वे कार्यालय ज्वाइन नहीं करते हैं तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी और खाली पदों में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


