दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर ईडी का छापा पड़ने से शहर में हड़कंप मच गया है। 2 गाड़ियों में सवार होकर 6 सदस्यीय टीम हुडको के सुधाकर रावटे के घर पहुंची है। रावटे से पूछताछ जारी है। ईडी के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

बताया जा रहा कि पूरा मामला कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ा है। बता दें कि इस मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। यह घोटाला 140 करोड़ से अधिक का है।

