रायपुर। विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के मंत्रियों के प्रभार जिले में फेरबदल किया गया है। नए बने तीन मंत्रियों को भी जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा तीन मंत्रियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के पास अब दुर्ग, बालोद, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर का प्रभार रहेगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पास सिर्फ बलौदाबाजार भाटापारा का प्रभार होगा। लक्ष्मी राजवाड़े के पास बलरामपुर रामानुजगंज का प्रभार रहेगा। जबकि नये मंत्रियों में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव का, गुरु खुशवंत साहेब को सक्ती का और राजेश अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभार दिया गया है।




