मुंगेली। टेसूआ नाले में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पूरा मामला मुंगेली जिले के ग्राम चिरौटी का है।

6 साल की रबिया जोशी पिता अनूप जोशी कक्षा पहली और 7 साल की अंकिता जोशी पिता संजय जोशी कक्षा दूसरी में पढ़ती थी। दोनों बच्चियां आपस में चचेरी बहन थी, दोनों बहन गांव की अन्य दो बच्चियों के साथ नहाने के लिए टेसूआ नाला गई थी। दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गई। इसके बाद बाकी दो बच्चियां तुरंत चीखती चिल्लाती हुई गांव की ओर दौड़ीं और ग्रामीणों को सूचना दी।
जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने पर सरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

