दुबई. पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 सुपर चार चरण के मैच में बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 135 रन बनाये। पाकिस्तान के शुरुआती बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने के बाद मोहम्मद हारिस (31), शाहीन शाह अफरीदी (19) और मोहम्मद नवाज (25) ने उपयोगी पारियों के साथ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन जबकि महेदी हसन और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिये। इस मैच को जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में भारत का सामना करेगी।

