दुर्ग। भिलाई में नवरात्रि पर निकली माता की चुनरी यात्रा के दौरान 2 समुदाय में मारपीट हो गई। शनिवार शाम चटाईपारा स्थित शीतला मंदिर से यात्रा निकली थी। आरोप है कि जब यात्रा शारदा पारा पहुंची तो कुछ बच्चों ने गाली गलौज की, जिसके बाद दो समुदायों में मारपीट हो गई।
मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है बच्चों से विवाद शुरू हुआ था, इसमें बड़े भी शामिल हो गए। दोनों पक्ष के 6 लोगों को चोट आई है। चुनरी यात्रा में शामिल लोगों ने चाकू से मारने का आरोप लगाया। वहीं शारदा पारा के लोगों ने बांस, पाइप पत्थर से मारने का आरोप लगाया है।
मामला इतना बढ़ गया कि आधी रात बजरंग दल समेत चुनरी यात्रा के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया, जिसके बाद फोर्स तैनात करना पड़ा। पुलिस ने शारदा पारा के रहने वाले 2 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
सोनकर समाज ने निकाली थी चुनरी यात्रा
घटना करीब 8 बजे रात की है। नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर सोनकर समाज ने चुनरी यात्रा निकाली थी। यात्रा शीतला मंदिर से होते हुए जब गायत्री मंदिर के पास पहुंची तो यहां पर पीछे की तरफ बच्चे प्रसाद बांट रहे थे। चुनरी यात्रा आगे निकल चुकी थी।
विवाद पीछे की ओर हुआ। बच्चों के बीच गाली-गलौज से मामला शुरू हुआ। लेकिन इसमें बड़े लोग भी शामिल हो गए। विवाद बढ़ता देख मारपीट और चाकूबाजी भी हो गई। इस घटना में मुकेश सोनकर, आकाश सोनकर, कमल सोनकर और उमेश सोनकर को चोट लगी है। घायलों में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री मुकेश सोनकर भी शामिल हैं।
चुनरी यात्रा पर पत्थरबाजी का आरोप
हिंदू संगठन और चुनरी यात्रा में शामिल समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि चुनरी यात्रा के दौरान पत्थरबाजी भी की गई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आ गई।
बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम से भिलाई में निकली चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे। जब बाकी पदाधिकारी शारदा पारा पहुंचे तो उस वक्त यहां पर विवाद चल रहा था।देखते ही देखते बच्चों की लड़ाई सांप्रदायिक तनाव में बदल गई। बजरंग दल के सभी पदाधिकारी और समाज के लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर छावनी थाने का घेराव कर दिया। रात के 12.30 बजे तक थाना परिसर में बजरंग दल और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर बुलानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स
देर रात छावनी थाने में दो पक्षों के लोग जमा होने लग गए। किसी भी तरह से स्थिति खराब न हो इसको लेकर छावनी थाना के चारों तरफ सीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई। थाना परिसर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए।
थाना परिसर में सोनकर समाज और बजरंग दल के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

