श्रीनगर/सांबा/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिये मारे गये. हालांकि, उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन दिखा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन को सुबह साढ़े छह बजे रामगढ़ सेक्टर के करलियान गांव के ऊपर मंडराते देखा गया, जो बाद में गायब हो गया. उन्होंने बताया कि सीमा पार से कोई हथियार या नशीले पदार्थ तो नहीं गिराए गए, यह सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने तुरंत गांव और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था.

