नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के जीएसटी संबंधी कदमों की विपक्ष द्वारा आलोचना को सोमवार को ”बयान बहादुर का झूठ” बताकर खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा-राजग ने ”सुशासन का नया मॉडल” स्थापित किया है उन्होंने कहा कि अब एक परिवार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय की तुलना में अपने एक लाख रुपये के वार्षिक घरेलू खर्च पर करीब 20,000 रुपये की बचत करेगा.
दिल्ली भाजपा मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जीएसटी सुधारों का लाभ खासकर विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों में लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आयकर में छूट और जीएसटी सुधारों के बाद हर साल लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जीएसटी छूट के तहत सीमेंट की कीमत कम होने के तुरंत बाद सीमेंट पर शुल्क बढ.ाकर “लूट” मचाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी सरकार की आलोचना के लिए विपक्ष पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये “बयान बहादुर” रोज झूठ बोलने में माहिर हैं.
मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में एक परिवार अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर सालाना एक लाख रुपये खर्च करता था, उसमें से 25,000 रुपये कर में चले जाते थे, और अब यह आंकड़ा सिर्फ 5,000-6,000 रुपये रह गया है. उन्होंने कहा कि अब एक परिवार लगभग 20,000 रुपये बचा पाएगा. विपक्ष ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से कई वर्षों तक सरकार लोगों पर उच्च कर लगाती रही और हाल ही में जीएसटी में छूट दी गई.
प्रधानमंत्री ने कहा, “भाजपा-राजग सरकारों ने देश में ‘सुशासन’ का एक नया मॉडल पेश किया है.” उन्होंने कहा, “हम ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ आगे बढ. रहे हैं. हमने देश और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का विश्वास दिलाकर देश को घोटालों से मुक्ति दिलाई.” उन्होंने कहा, “हमारी सरकारों ने आम लोगों की बचत बढ.ाने और उन्हें लाभ पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया.” मोदी ने कहा कि संप्रग शासन के दौरान केवल दो लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं था जबकि अब 12,00,000 रुपये तक की आय करमुक्त है.
मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वदेशी को बढ.ावा देने के लिए ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारियों से भी अपील करने का आग्रह किया. उन्होंने विदेशी वस्तुओं पर देश की निर्भरता कम करने की अपील की. उन्होंने कहा, “विदेशी उत्पादों पर हमारी निर्भरता जितनी कम होगी, उतना ही बेहतर होगा.” अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने के बाद से मोदी आत्मनिर्भर बनने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें स्वदेशी अपनाना होगा.” उन्होंने इसे पूरे देश में एक आंदोलन बनाने का आह्वान किया.
मोदी ने कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भाजपा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए सरकार में है और इसके कार्यालय इसी भावना को जीवित रखे हुए हैं. उन्होंने पार्टी सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि नया भवन एक ऐसा स्थान हो जहां लोगों की शिकायतों को सुनकर समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय पार्टी सदस्यों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं हैं.
उन्होंने अपने भाषण में जनसंघ के दिनों से लेकर अब तक पार्टी की दिल्ली इकाई की यात्रा का जिक्र किया. जनसंघ के नेताओं ने 1977 में अपने संगठन का जनता पार्टी में विलय करने के बाद 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन किया था. मोदी ने जनसंघ के प्रमुख पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मोदी ने शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं से भारत के विभिन्न हिस्सों से जुड़े हर त्योहार को राष्ट्रीय राजधानी में मनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ मिलकर उनके त्योहार मनाने चाहिए और यह देश की एकता के लिए बेहद ज.रूरी है. मोदी ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोगों को यह एहसास होना चाहिए कि भाजपा उनके परिवार का हिस्सा है. मोदी ने शहर की विविधता की सराहना करते हुए इसे “मिनी इंडिया” बताया.
मोदी ने कहा कि सिंगापुर हवाई अड्डे पर दिवाली की शुभकामनाएं पाकर या विभिन्न देशों के प्रमुखों को दीपावली मनाते देखकर भारतीयों को अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की खुशी भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को भी तब महसूस होगी जब वे दिल्ली में अपने त्योहार मनाते हुए देखेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार शहर में विकास को बढ.ावा देने और विभिन्न जन-हितैषी सेवाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यों को समन्वय के साथ काम करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानियों में से एक बने.
स्वदेशी वस्तुओं को बढ.ावा देने की पुरजोर अपील करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा सदस्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर दुकान पर ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ लिखा एक बोर्ड हो. मोदी ने कहा कि दिल्ली के साथ भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित है. उन्होंने कहा कि जनसंघ के दिनों से ही पार्टी इस शहर के लिए काम करती आ रही है.
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के 45 साल पूरे हो चुके हैं. अटल जी, आडवाणी जी, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, मुरली मनोहर जोशी जी… ऐसी अनेक विभूतियों के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत से ही यह पार्टी आगे बढ.ी है.” उन्होंने कहा, “लेकिन जिस बीज से भाजपा आज इतना बड़ा वटवृक्ष बनी है, वह अक्टूबर 1951 में बोया गया था. उन्होंने कहा, “उस समय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई. और उसी दौर में, दिल्ली जनसंघ को वैद्य गुरुदत्त जी के रूप में अपना पहला अध्यक्ष भी मिला.” उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभाजन के पीड़ितों के पुनर्वास में मदद की, आपातकाल का मुकाबला किया और 1984 के दंगों के दौरान सिखों की रक्षा की.

