रायपुर। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की नई रिपोर्ट 2023 में छत्तीसगढ़ को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा और जुआ के मामले में देशभर में छत्तीसगढ़ नंबर वन पर है. प्रदेश में 2023 में ऑनलाइन सट्टा-जुआ के 67961 केस दर्ज किए गए हैं, जो देशभर में सबसे ज्यादा है.

ऑनलाइन सट्टा-जुआ के मामलों में दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश 11 केस और तीसरे पर महाराष्ट्र 10 केस है. इसी तरह बुजुर्गों के खिलाफ हत्या में भी छत्तीसगढ़ आगे है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में भी राज्य सबसे आगे है.
प्रदेशभर में 2023 में केस दर्ज हुए 67961
दरअसल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) 2023 की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई. देश के गिने-चुने राज्यों में ऑनलाइन सट्टा-जुआ पर कार्रवाई चल रही है. इसमें छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है, क्योंकि यहां लगातार महादेव सट्टा एप और उससे जुड़े अन्य एप पर कार्रवाई हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2023 में 67961 केस दर्ज हुए हैं. 2022 में 73822 और 2021 में 70519 केस दर्ज हुए थे.

