अमेरिका: अमेरिका में लॉस एंजिलिस के पास स्थित शेवरॉन तेल रिफाइनरी में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में ऊंची लपटें उठीं, जो मीलों दूर से भी दिखाई दे रही थीं। कैलिफोर्निया के एल सेगुंडो में अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया।
स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार तड़के एक बयान में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और सार्वजनिक सुरक्षा को तत्काल कोई खतरा नहीं है। बयान में कहा गया कि किसी को भी जगह खाली कराने का आदेश नहीं दिया गया है। इसमें कहा गया, ह्लआग का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है और सड़कें फिलहाल बंद हैं।
कंपनी ने देर रात एक बयान में कहा था कि शेवरॉन एल सेगुंडो रिफाइनरी में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। उसने बताया कि निगरानी प्रणाली से पता चला है कि आग रिफाइनरी परिसर से बाहर नहीं फैली। बयान में आग लगने की वजह नहीं बताई गई है। एल सेगुंडो पुलिस और दमकल विभाग ने भी आग लगने की वजहों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है।
लॉस एंजिलिस काउंटी सुपरवाइजर होली मिशेल ने ‘केसीएएल टीवी’ को बताया कि दमकल र्किमयों ने आग को रिफाइनरी के एक हिस्से तक सीमित कर दिया। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के कार्यालय ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।
एल सेगुंडो लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 1.6 किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक तटीय शहर है। लॉस एंजिलिस की मेयर केरन बास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आग से हवाई अड्डे पर कोई असर पड़ने की सूचना नहीं है। शेवरॉन एल सेगुंडो रिफाइनरी की वेबसाइट के मुताबिक, यह रिफाइनरी लगभग 3.9 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है और इसने कुल 1,770 किलोमीटर से ज्यादा लंबी पाइपलाइन बिछा रखी हैं। वेबसाइट के अनुसार, 1911 से संचालित की जा रही शेवरॉन एल सेगुंडो रिफाइनरी रोजाना औसतन 2,90,000 बैरल कच्चे तेल का आसवन करने में सक्षम है।

