Live Cricket Score Today IND vs WI 1st Test Day 3 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में जल्द समेटने पर टिकी होंगी।
Live Score IND vs WI: भारत जीत से तीन विकेट दूर
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने से तीन विकेट दूर है। मोहम्मद सिराज ने ग्रीव्स को आउट कर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दे दिया है। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में महज 98 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं और टीम फिलहाल भारत से 188 रन पीछे है। क्रीज पर अब वारिकन और पियरे मौजूद हैं।
पहले सत्र का खेल समाप्त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दिन के खेल की शुरुआत से पहले अपनी पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी और 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही सत्र में पांच विकेट गंवा दिए। लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 66 रन बनाए हैं। फिलहाल टीम भारत से 220 रन पीछे चल रही है। लंच तक एलिक अथानाजे ने 27 और जस्टिन ग्रीव्स ने 10 रन बनाए हैं।
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जडेजा को अब तक तीन विकेट मिले हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला है। वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल 14, तेगनारायण चंद्रपॉल 8, ब्रेंडन किंग 5, रोस्टन चेज 1 और शाई होप ने 1 रन बनाए हैं।

