मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने बाल ठाकरे के निधन के संबंध में शिवसेना नेता रामदास कदम की टिप्पणी को रविवार को “घृणास्पद” करार दिया. कदम ने इस सप्ताह की शुरुआत में आयोजित दशहरा रैली के दौरान शिवसेना संस्थापक के निधन को लेकर सनसनीखेज दावे किए थे.
उन्होंने आरोप लगाया था कि 2012 में बाल ठाकरे के निधन की औपचारिक घोषणा किए जाने से पहले उनके पार्थिव शरीर को दो दिन तक मातोश्री (बांद्रा स्थित ठाकरे परिवार का आवास) में रखा गया था और उनके उंगलियों के निशान भी लिये गए थे. बाल ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया था.
मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में सुले ने कहा, ”राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बारे में इतनी घृणित बात कभी नहीं कही गई. इस तरह की बयानबाजी बंद होनी चाहिए.” शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-उबाठा) के नेताओं ने कदम की टिप्पणी की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ और ‘नमक हराम’ बताया है.

