धमतरी। नशा एक ऐसी बुराई है जो इंसान का विवेक छीन लेती है और कई बार निर्दोष लोगों की जिंदगी भी निगल जाती है। ऐसा ही भयावह दृश्य रविवार रात को को धमतरी जिले के ग्राम भटगांव में देखने को मिला, जहां एक नशे में धुत इक्को वाहन चालक ने रफ्तार की रेस में मानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। शराब के नशे में चूर ड्राइवर ने एक के बाद एक पांच राहगीरों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

300 मीटर तक घसीटता रहा व्यक्ति
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम भटगांव आईटीआई के पास की है। चालक ने इक्को वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते पहले एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी और उसे लगभग 300 से 400 मीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति किसी तरह वाहन के नीचे से बाहर निकल पाया, लेकिन ड्राइवर पर नशे का ऐसा असर था कि उसने वाहन की रफ्तार धीमी नहीं की।
चालक ने वाहन को आगे बढ़ते हुए एक-एक कर चार और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच, सड़कों पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण चिल्लाते रहे, “रुको-रुको!” लेकिन नशे में धुत चालक को किसी की आवाज सुनाई नहीं दी।
खेत में घुसा वाहन, ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ा
लगातार टक्करों के बाद इक्को वाहन भटगांव से धमतरी जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्थित खेत में जा घुसा। वाहन के नीचे एक साइकिल और घायल व्यक्ति फंसे हुए थे। वहां मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने किसी तरह वाहन को रोककर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला।
गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर “खातिरदारी” की। बावजूद इसके, उसका नशा कम नहीं हुआ और वह बड़बड़ाता रहा। स्थिति बिगड़ती देख कुछ लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस सेवा को सूचना दी।

