देवभूमि द्वारका (गुजरात). गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में कैंसर से पीड़ित 40 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कल्याणपुर थाने के निरीक्षक टीसी पटेल ने बताया कि घटना सोमवार शाम लांबा गांव में हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ”मेरामन छेत्रिया नामक व्यक्ति पिछले पांच साल से कैंसर से पीड़ित था और अपनी मौत को करीब से देख रहा था इसलिए उसने अपनी जान देने का फैसला किया. वह हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहता था कि उसकी मौत के बाद उसके बच्चों का भविष्य क्या होगा.” पटेल ने बताया कि छेत्रिया ने गांव में अपने घर पर पहले पांच साल की बेटी और तीन साल के बेटे को जहरीला पदार्थ दिया और फिर खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

