रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में एक छात्र का हैरान करने वाला कारनाम सामने आया है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के एक छात्र ने AI से 36 छात्राओं की अश्लील फोटो बनाई है. उसके लैपटॉप और मोबाइल में लगभग 1000 फोटो और वीडियो पाए गए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तस्वीरों को AI की मदद से अश्लील बनाया गया है और इनमें कॉलेज की 36 छात्राओं के फोटो शामिल हैं. छात्राओं को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की. इस पर प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली और उसके फोन, लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त किए. प्रारंभिक जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गई है.
छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ की एक कमेटी गठित की गई है, जो तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य पहलुओं पर भी मामले की गहन जांच कर रही है. इसके साथ ही IIIT प्रबंधन ने छात्र को तत्काल निलंबित कर दिया और उसके परिजनों को बुलाकर उसे कॉलेज छोड़ने के निर्देश दिए.
संस्थान पर मामला दबाने का आरोप
इस मामले में छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. उनकी निजी फोटो को AI टूल्स की मदद से अश्लील बनाया गया है. आरोपी ने कई फेक फोटो और वीडियो तैयार किए हैं. यह हमारी इज्जत को ठेस पहुंचाने वाला मामला है.

