बिलासपुर। चालान के नाम पर अवैध उगाही की शिकायत पर एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच के बाद वसूली करने वाले सीपत थाने में पदस्थ ASI सहेत्तर कुर्रे और कॉन्स्टेबल आशीष मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वाहन जांच और चालानी कार्रवाई के नाम पर डराकर व्यापारी से 24 हजार रुपये की वसूली की गई थी। वहीं NTPC कर्मी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर पुलिस ने 50 हजार की डिमांड कर धमकी दी गई थी, जिसके डर से कर्मचारी ने जहर पी लिया। NTPC कर्मी का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने दोनों शिकायतों की जांच के लिए एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को निर्देशित किया था। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश्वर कश्यप के अकाउंट में दो किश्तों में 22 हजार और 2 हजार रुपये ट्रांसफर कराया गया है। उसका थाने में आना-जाना है। यह भी पता चला है कि शिकायतकर्ता के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है और गाड़ी चालान किया गया है। जांच में एएसआई सहेत्तर कुर्रे और आरक्षक आशीष मिश्रा की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। लिहाजा, दोनों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही इस मामले की विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

