मुंबई. स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 575 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 25,300 अंक के ऊपर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस महीने नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच एशिया तथा यूरोप के बाजारों में तेजी साथ मुख्य रूप से बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 575.45 अंक यानी 0.70 प्रतिशत चढ़कर 82,605.43 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 697.04 अंक तक चढ़ गया था. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 178.05 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 25,323.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. इसके अलावा, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल और अदाणी पोर्ट्स भी लाभ में रहीं. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ”अमेरिका-चीन व्यापार विवाद में कुछ कमी और रुपये में हाल के निचले स्तर से सुधार के कारण यह तेजी आई. इसके अलावा, कंपनियों के वित्तीय परिणाम की स्थिर शुरुआत और रेटिंग एजेंसियों द्वारा भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की पुष्टि ने वैश्विक वृद्धि और व्यापार तनावों को लेकर बनी चिंताओं को कम करने में मदद की.” क्षेत्रवार, अधिकांश सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जिनमें रियल्टी, वित्तीय और धातु सूचकांक सबसे आगे रहे. मिश्रा ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों सूचकांकों ने मजबूत बाजार विस्तार के समर्थन से अच्छी बढ़त दर्ज की.
मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप 1.07 प्रतिशत और छोटी कंपनियों से जुड़ा स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत चढ़ा.
बीएसई में सूचीबद्ध 2,503 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1,659 में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए.
यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में सकारात्मक दायरे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”दो दिन की बिकवाली के बाद घरेलू बाजार में थोड़ी तेजी आई. ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के प्रमुख की नरम टिप्पणी ने वैश्विक बाजार की धारणा को मजबूत किया.” वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत टूटकर 62.28 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,508.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,661.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. सेंसेक्स मंगलवार को 297.07 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 81.85 अंक की गिरावट आई थी.

