भिलाई। दुर्ग के नगपुरा स्थित ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छग ग्रामीण बैंक नगपुरा में आरोपी पंकज साहू ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया।

नगपुरा चौकी में राज्य ग्रामीण बैंक की ब्रांच मैनेजर अंकिता भदोरिया ने मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को सुबह करीबन 06 बजे उन्हें बैंक में काम करने वाले चपरासी तोप सिंह पारकर ने फोन करके बताया कि बैंक के शटर का ताला टूटा हुआ है। फिर वे तुरंत बैंक पहुंची और देखी तो बैंक के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखे सभी समान को चेक किये तो बैंक के अंदर वॉल्ट रूम का चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। बैंक के अंदर एक सैफ का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन अज्ञात चोर तोड़ नहीं पाया था।
शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी की छानबीन पुलिस ने की, जिसमें ग्राम कोटनी निवासी पंकज साहू नामक व्यक्ति को पकड़कर कर पूछताछ की गई। युवक ने छग ग्रामीण बैंक में चोरी करने का प्रयास करना कबूल किया। आरोपी पंकज साहू द्वारा चोरी के प्रयास में टूटे हुए 04 नग ताला एवं 01 नग लोहे के सब्बल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

