गुरुग्राम. अहीर समुदाय के सैकड़ों सदस्यों ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ के विरोध में रविवार को पदयात्रा कर यहां एक प्रमुख राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. ‘संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा’ के एक बयान के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने खेड़की दौला टोल प्लाजा से दिल्ली सीमा तक मार्च किया और मांग की कि 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म का नाम बदलकर ‘120 वीर अहीर’ रखा जाए.
उन्होंने आरोप लगाया कि अगले महीने रिलीज होने वाली इस फिल्म में 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट के 120 अहीर सैनिकों के बलिदान को पर्याप्त रूप से नहीं दर्शाया गया है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में रेजांग ला स्थित सामरिक महत्व वाले पर्वतीय दर्रे की रक्षा की थी.
मोर्चा के सदस्य सूबे सिंह यादव ने कहा, ”फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए, अन्यथा हम हरियाणा और हमारे समुदाय वाले इलाकों में इसे रिलीज नहीं होने देंगे. अगर नाम बदलकर ‘120 वीर अहीर’ नहीं किया गया, तो हम राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे.” उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय में दायर किये जाने के लिए एक याचिका का मसौदा तैयार किया जा रहा है. वहीं, यातायात पुलिस ने बताया कि मार्च के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया.

