धर्मशाला. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह कुलदीप यादव और र्हिषत राणा को एकादश में मौका दिया. दक्षिण अफ्रीका ने भी तीन बदलाव करते हुए कोर्बिन बोश, एनरिक नोर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स को एकादश में शामिल किया है.

