Close Menu
Rashtrawani
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • लाइफस्टाइल
प्रमुख राष्ट्रवाणी

भारत-ईयू ने एफटीए वार्ता पूरी की, परिधान, रसायनों के लिए शून्य शुल्क; कार, वाइन के लिए रियायती पहुंच

January 27, 2026

‘जन नायकन’ सेंसर सर्टिफिकेट विवाद: मद्रास हाईकोर्ट में एकल पीठ का आदेश रद्द, फिल्म के रिलीज पर सस्पेंस बरकरार

January 27, 2026

छत्तीसगढ़ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, देश के पहले डिजिटल म्यूजियम की झलक ने छुआ दिल

January 27, 2026
Facebook X (Twitter) Instagram
  • Terms
  • About Us – राष्ट्रवाणी | Rashtrawani
  • Contact
Facebook X (Twitter) Instagram
RashtrawaniRashtrawani
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • लाइफस्टाइल
Subscribe
Rashtrawani
Home»अभिमत»लोकसभा चुनाव के बीच भारत को कमजोर बताने का अंतरराष्‍ट्रीय षड्यंत्र
अभिमत

लोकसभा चुनाव के बीच भारत को कमजोर बताने का अंतरराष्‍ट्रीय षड्यंत्र

Team RashtrawaniBy Team RashtrawaniApril 15, 2024No Comments7 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit Telegram Email
लोकसभा चुनाव के बीच भारत को कमजोर बताने का अंतरराष्‍ट्रीय षड्यंत्र
Share
Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

वरिष्ठ और ख्यातिलब्ध स्तंभकार मयंक चतुर्वेदी ने लेख के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों की भारत विरोधी एजेंडापरक रिपोर्ट को बेनकाब किया है.

दुनिया में तमाम संगठन और एजेंसियां हैं जोकि समय-समय पर विभिन्‍न विषयों पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर उन्‍हें जारी करती हैं। इन एजेंसिंयों और संगठन की रिपोर्ट कितनी सही या गलत हैं, समय बीतने के साथ आखिरकार सामने आ ही जाता है। भारत के संदर्भ में भी कई रिपोर्ट जारी हुई हैं । अधिकांश में जो एक समानता दिखाई देती है, वह यही है कि भारत मोदी सरकार के रहते कमजोर हुआ है। किंतु क्‍या वाकई में यह सच है? इस संदर्भ में गहराई से अध्‍ययन करने के लिए लोकसभा, राज्‍यसभा में हुई तमाम बहसे हैं और उन बहसों के बीच सदन के पटल पर रखे गए वह आंकड़े हैं जो हमें सच्‍चाई से अवगत करा देते हैं। फिर सूचना के अधिकार के तहत विभिन्‍न मंत्रालयों, विभागों से प्राप्‍त की गई जानकारियां हैं और राज्‍य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई वार्ष‍िक रपटें तथा उनके सभी विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट आज मौजूद हैं । वस्‍तुत: यह सभी साक्ष्‍य हमे यह बताने के लिए पर्याप्‍त हैं कि भारत जिस तेजी के साथ विश्‍व भर के देशों के बीच दौड़ रहा है, उसे देखते हुए वह शीघ्र ही दुनिया की महाशक्‍ति बनेगा। लेकिन भारत के विरोधी हैं कि इसे हर हाल मे नीचा दिखाना ही चाहते हैं ।

आप दुनिया में समाजिक धरातल पर अब तक आईं रपटों पर गौर कीजिए, उनमें यदि कहीं भारत का जिक्र है तो अधिकांश में आप एक बात की समानता देखेंगे। भारत भुखमरी में सबसे आगे पायदान पर खड़ा दिखाया जाएगा। कुपोषण में भारत को आगे दिखाए जाने की कोशिश होगी। हिंसा, अपराध में भारत को आगे दिखाएंगे। गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे आम जनता से सीधे जुड़े विषयों में भी सबसे दयनीय हालत में भारत को ही दिखाया जाता है। आश्‍चर्य तो यह है कि जब खुशी का वैश्‍विक इंडेक्‍स यूएन के एक्‍पर्ट तैयार करते हैं तो उसमें भी भारत को उसके पड़ौसी मुल्‍क पाकिस्‍तान से भी निचले पायदान पर दर्शाया जाता है। इसका एक परिणाम यह होता है कि सत्‍ता के विरोधियों को इसके बहाने सरकार को घेरने का अवसर मिल जाता है, फिर जो देश की आम जनता है, उसे भ्रमित करने का प्रयास शुरू होता है। पर सच तो सच ही रहता है। कई बार हो सकता है कि सच को सामने आने में वक्‍त लगे, लेकिन वह अपनी प्रखरता के साथ सामने जरूर आता है।

अब इस संदर्भ में संयुक्‍त राष्‍ट्र की जारी की गई ‘हैप्‍पीनेस रिपोर्ट’ को ही ले लें। पाकिस्‍तान को जहां इस ‘हैप्‍पीनेस रिपोर्ट’ में 108वां स्‍थान दिया गया, वहीं भारत 126वें स्‍थान पर है। इसकी एक सूची और भी आई है, उसे यूएन ने हैप्‍पीनेस रिपोर्ट के तहत उम्र के आधार पर तैयार किया है। इसमें तो पाकिस्‍तान को 107वां और भारत को 127वां स्‍थान प्रदान किया गया है । यानी कि ऑवरऑल की तुलना में एक पायदान ओर नीचे पाकिस्‍तान के सामने यह रिपोर्ट भारत को खड़ा कर देती है। लेकिन क्‍या यह भारत की वास्‍तविकता है? आप हर स्‍तर पर तुलना करके देख लेंगे, तब भी पाएंगे की भारत आज दुनिया की शीर्ष शक्‍त‍ि बनने की दिशा में बढ़ रहा है। अपने मानव संसाधन का कैसे बेहतर उपयोग करते हुए भारत सफल हो सकता है, यह करिश्‍मा पिछले दस सालों की एक स्‍थ‍िर सरकार ने यहां करके दिखाया है। हर क्षेत्र में भारत आज अपना सर्वश्रेष्‍ठ दे रहा है, लेकिन यूएन है कि उसे यह सच नहीं दिख रहा। उसे यदि कुछ दिखाई दे रहा है तो यही है कि भारत में लोग दुखी हैं । इतने दुखी की दुनिया के 143 देशों की सूची मे वह भारत को 126वें स्‍थान पर रखता है। तात्‍पर्य भारत की जनता से दुखी तीसरी दुनिया (अफ्रिका एवं एशिया महाद्वीय) के सिर्फ 17 देश ही ऐसे हैं जो अधिक दुखी हैं।

यह भी किसी चमत्‍कार से कम नहीं है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र की इस ‘हैप्‍पीनेस रिपोर्ट’ को जारी हुए अभी कुछ ही दिन बीतें हैं कि यूएन का जूठ दिखाने वाला यह सच भी सामने आ गया है कि जिस पाकिस्‍तान को संयुक्‍त राष्‍ट्र खुशी के मामले में भारत से 18 देशों से भी आगे दिखा रहा है, उस पाकिस्‍तान की हालत इस वक्‍त दाने-दाने के लिए मोहताज होने जैसी है। लोग महंगाई से रो रहे हैं । भूख से तड़प रहे हैं, लेकिन यूएन को तो पाकिस्‍तानियों की इस भूख में और महंगाई में खुशी दिखाई दे रही है!

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सिर्फ 1.9 फीसदी की दर से बढ़ रही है। जोकि एशियाई विकास परिदृश्य ने अगले वित्त वर्ष के लिए एक निराशाजनक तस्वीर पेश करती है। चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान में महंगाई की दर 25 प्रतिशत पूरे एशिया में सबसे अधिक है। इस तरह एशिया में सबसे अधिक महंगाई पाकिस्तान में है। पाकिस्तान लंबे समय से महंगाई जनित मंदी के दौर से गुजर रहा है और इसीलिए विश्व बैंक ने कहा भी कि महंगाई के कारण यहां एक करोड़ लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं। आंकड़ा यह है कि पाकिस्तान में लगभग 9.8 करोड़ लोग पहले से ही गरीबी में जी रहे हैं। यह आंकड़ा कोई एक दिन में प्रकट नहीं हो गया है । विश्व बैंक की यह आशंका 1.8 प्रतिशत की सुस्त आर्थिक वृद्धि दर के साथ बढ़ती महंगाई पर आधारित है। पाकिस्तान में गरीबी की दर लगभग 40 प्रतिशत पर बनी हुई है।

यह रिपोर्ट में गरीबी रेखा के ठीक ऊपर रह रहे लोगों के नीचे आने के जोखिम को बता रही है । पाकिस्तान में कर्ज-विकास दर अनुपात अभी 70 प्रतिशत से ज़्यादा है। कर्ज-विकास दर का कम अनुपात स्वस्थ्य अर्थव्यवस्था का एक पैमाना माना जाता है,जबकि यहां यह बहुत अधिक है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बेहद निचले स्तर पर पहुंच गया है। यही कारण है जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बिगड़ते हालात ने आज कई बड़े बिजनेसमैन को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है। वह दूसरे मुल्कों में अपना बसेरा बना रहे हैं । बीते दो सालों में पाकिस्तान के अरबपतियों ने दुबई की रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है । भारत और यूके के बाद दुबई के रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा विदेशी कारोबारी पाकिस्तान के ही हैं। इसी तरह से ये अरबपति दूसरे देशों में जाकर बस रहे हैं, अपने कारोबार भी स्‍थानांतरित कर रहे हैं। जिसका असर यह है कि पाकिस्तान में नौकरियां खत्म होती जा रही हैं। लोगों के पास खाने के लाले पड़ गए हैं। जिन बिजनेसमैन और अरबपतियों के पाकिस्तान छोड़ा है, आप यदि उनसे बात करते हैं तो प्राय: सभी का एक जैसा ही जवाब आता है, वह है कि पाकिस्तान में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं ने देश छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया ।

देखा जाए तो भारत के इस पड़ौसी मुल्क की स्‍थ‍िति इतनी खराब है कि लोगों को दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा के सामान के दाम आसमान छू रहे हैं। जनसंख्‍या की तुलना में काम धंधा है नहीं । अब आप स्‍वयं सोच सकते हैं कि उस देश की हालत कितनी खराब होगी, जिस देश के लोग भीख मांगने के लिए भी दूसरे देशों में जा रहे हैं । उसके बाद भी यूएन है कि उसे भारत से अधिक खुशी पाकिस्‍तान में नजर आ रही है।

आज बहुत आश्‍चर्य होता है ऐसे जूठे आंकड़ों को देखकर जो भारत को प‍ाकिस्‍तान की तुलना में ज्‍यादा दुखी देश सिद्ध करने में लगे हुए हैं। जबकि दूर न जाकर सिर्फ आर्थ‍िक ग्रोथ ही निकाल ली जाए तो भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और भारत की अर्थव्यवस्था 3.39 ट्रिलियन डॉलर की है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्व बैंक आदि विभिन्न वित्तीय संस्थानों ने भी आगे आने वाले समय में भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 7.2 प्रतिशत रहने की प्रबल संभावनाएं जताईं हैं। महंगाई नियंत्रण में है। रोजगार के नए-नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। लखपतियों और अरबपतियों की संख्‍या में निरंतर वृद्धि जारी है। जो बहुत गरीब हैं उनको मोदी की गारंटी है । केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे ही रही है। फिर भी संयुक्‍त राष्‍ट्र (यूएन) है कि भारत को पाकिस्‍तान से कमजोर स्‍थ‍िति में बता रहा है।

happiness report hunger index uno
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous Articleभारतीय अर्थव्यवस्था लम्बी छलांग लगाने को तैयार
Next Article पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है सनातन हिंदू धर्म
Team Rashtrawani
  • Website

Related Posts

Home

नवरात्र मात्र उपवास और कन्याभोज नहीं, यह शरीर को ऊर्जावान बनाने का माध्यम भी है..

April 12, 2024
बदलाव

” हिंदू धर्म के रक्षणार्थ अडिग रहे महात्मा जोतिबा फुले “

April 11, 2024
अभिमत

गुड़ी पड़वा : नवसंवत्सर का आरंभ

April 11, 2024
Add A Comment
Leave A Reply Cancel Reply

Top Posts

निर्मला सीतारमण ने जातिगत गणना का श्रेय लेने पर तमिलनाडु सरकार को घेरा

May 3, 202546 Views

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

April 30, 202546 Views

चपरासी से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आरोप में एक प्रिंसिपल और प्रोफेसर निलंबित

April 8, 202543 Views
Stay In Touch
  • Facebook
  • WhatsApp
  • Twitter
  • Instagram
Latest Reviews
राष्ट्रवाणी

राष्ट्रवाणी के वैचारिक प्रकल्प है। यहां आपको राष्ट्र हित के ऐसे दृष्टिकोण पर आधारित समाचार, विचार और अभिमत प्राप्त होंगे, जो भारतीयता, हिंदुत्व और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुंबकम के शाश्वत चिंतन को पुष्ट करता है।

संपादक : नीरज दीवान

मोबाइल नंबर : 7024799009

Most Popular

निर्मला सीतारमण ने जातिगत गणना का श्रेय लेने पर तमिलनाडु सरकार को घेरा

May 3, 202546 Views

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

April 30, 202546 Views

चपरासी से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आरोप में एक प्रिंसिपल और प्रोफेसर निलंबित

April 8, 202543 Views
Our Picks

भारत-ईयू ने एफटीए वार्ता पूरी की, परिधान, रसायनों के लिए शून्य शुल्क; कार, वाइन के लिए रियायती पहुंच

January 27, 2026

‘जन नायकन’ सेंसर सर्टिफिकेट विवाद: मद्रास हाईकोर्ट में एकल पीठ का आदेश रद्द, फिल्म के रिलीज पर सस्पेंस बरकरार

January 27, 2026

छत्तीसगढ़ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, देश के पहले डिजिटल म्यूजियम की झलक ने छुआ दिल

January 27, 2026
Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • लाइफस्टाइल
© 2026 Rashtrawani

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.