
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”एक असाधारण मुकाबला और एक असाधारण नतीजा. आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी घर लाने के लिए हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है. ” उन्होंने कहा, ”खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई. ”

