
नयी दिल्ली. दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे(आईएसबीटी) पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा में कथित रूप से तोड़फोड़ किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों ने लुटियंस दिल्ली स्थित अकबर रोड के साइनबोर्ड को विरूपित कर दिया.
यह साइनबोर्ड नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकार क्षेत्र में है, जिसे नगर निगम प्राधिकारियों ने तुरंत साफ कर दिया. एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”संबंधित टीमों को तुरंत भेजा गया और हम अब किसी भी तरह की तोड़फोड़ को रोकने के लिए इलाके में कड़ी निगरानी रख रहे हैं.” अधिकारियों ने नागरिकों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है, जबकि अपराधियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

