Close Menu
Rashtrawani
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • लाइफस्टाइल
प्रमुख राष्ट्रवाणी

फुल्टोन ने मनप्रीत का बचाव करते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी, पर हॉकी इंडिया की बात मानी गई

January 30, 2026

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के अभियान में पांच टीटीपी आतंकवादी मारे गये

January 30, 2026

छत्तीसगढ़: सिरपुर धरोहर उत्सव एक से तीन फरवरी तक

January 30, 2026
Facebook X (Twitter) Instagram
  • Terms
  • About Us – राष्ट्रवाणी | Rashtrawani
  • Contact
Facebook X (Twitter) Instagram
RashtrawaniRashtrawani
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • लाइफस्टाइल
Subscribe
Rashtrawani
Home»Blog»लोगों को यह संदेश देना महत्वपूर्ण है कि ‘हम डरेंगे नहीं’ : कर्ण सिंह ने पहलगाम हमले पर कहा
Blog

लोगों को यह संदेश देना महत्वपूर्ण है कि ‘हम डरेंगे नहीं’ : कर्ण सिंह ने पहलगाम हमले पर कहा

atulpradhanBy atulpradhanApril 23, 2025No Comments9 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Reddit Telegram Email
लोगों को यह संदेश देना महत्वपूर्ण है कि ‘हम डरेंगे नहीं’ : कर्ण सिंह ने पहलगाम हमले पर कहा
Share
Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने बुधवार को लोगों से आग्रह किया कि वे पहलगाम हमले के कारण अमरनाथ यात्रा और आगामी पर्यटन सीजन के दौरान जम्मू-कश्मीर से दूरी न बनाएं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सिंह ने कहा कि दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए कि ”हम इस तरह के कायराना कृत्यों से नहीं डरेंगे.” उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.

सिंह ने एक बयान में कहा, ”रामबन में आई प्राकृतिक आपदा ने काफी नुकसान पहुंचाया, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई. लेकिन, पहलगाम में शांतिप्रिय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करना सबसे निंदनीय और घृणित कृत्य है. यह साजिश और अंजाम दिया गया नरसंहार, केवल क्रूर और बर्बर दिमागों की ही उपज हो सकता है.” दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इनमें अधिकतर पर्यटक थे.

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो विदेशी भी थे जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल से थे. मरने वालों में दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को भारत की ताकत दिखाने और देश में उसके समर्थकों से सख्ती से निपटने का समय आ गया है.

शर्मा ने दावा किया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की और केवल हिंदुओं को निशाना बनाया.
असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया, ”यह पहली बार है कि आतंकवादियों ने लोगों की हत्या करने से पहले उनका धर्म पूछा. हमारे लोगों को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान के लिए हिंदुओं में कोई ओबीसी, एससी और एसटी नहीं है. यह केवल हिंदू हैं.”

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हमारे वीर जवान आने वाले समय में इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब जरूर देंगे…जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की मंशा रखने वाले कभी सफल नहीं होंगे.” त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और सामाजिक-आर्थिक विकास को बाधित करना था.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक ”सुनियोजित” हमला था और दावा किया कि यह केंद्र सरकार की ”खुफिया विफलता” के कारण हुआ. सिद्धरमैया ने बेंगलुरु में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर भेजे गए अधिकारियों की टीम से वहां फंसे कर्नाटक के पर्यटकों को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान किराए पर लेने को कहा है.

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि यह हमला एक सुनियोजित हमला था. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. आतंकी हमले नहीं होने चाहिए. यह एक बड़ा आतंकी हमला है, जिसकी कर्नाटक सरकार कड़ी निंदा करती है.” सिद्धरमैया ने दावा किया, ”मुझे लगता है कि यह केंद्र की खुफिया विफलता है. पहले भी पुलवामा आतंकी हमला हुआ था.” ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने आरोप लगाया कि पहलगाम की घटना ने ”खुफिया विफलता” और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों की ”विफलता” को उजागर किया है.
निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के उप मुख्य सचेतक और बीजद नेता प्रताप देब ने इसे एक जघन्य कृत्य बताया.

उन्होंने कहा, ”सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि उन्होंने (आतंकवादियों ने) चुनिंदा लोगों पर हमला किया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह एक नया चलन शुरू हुआ है. घाटी में पर्यटकों की हत्या करने से पहले आतंकवादियों द्वारा उनका धर्म पूछना संभवत: पहला मामला है. हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.” वहीं, तमिलनाडु विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी कदम उठाने का अनुरोध किया.

स्टालिन ने 2019 के पुलवामा हमले को याद करते हुए, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे, कहा, ”भारतीय लोकतंत्र में निर्दोष नागरिकों पर इस तरह के हमलों के लिए कोई जगह नहीं है. इस हमले ने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया है.” उन्होंने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया और उन्हें कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कथित सुरक्षा विफलता के लिए ”सीधे तौर पर जिम्मेदार” ठहराया. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में मरने वालों में पश्चिम बंगाल के भी तीन लोग शामिल हैं. कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने घटना की निंदा की और खुफिया जानकारी जुटाने, निगरानी तंत्र और सीमा सतर्कता में ”गंभीर चूक” को इसका जिम्मेदार ठहराया.

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने दावा किया, ”देश के गृह मंत्री के रूप में अमित शाह राष्ट्र के प्रति जवाबदेह हैं. यह एक बहुत बड़ी और अक्षम्य सुरक्षा एवं खुफिया विफलता है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.” तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जम्मू-कश्मीर के लिए ‘सब ठीक है’ की कहानी बहुत हो गई. झूठा विमर्श फैलाना बंद करें और ठोस कार्रवाई करें ताकि निर्दोष नागरिकों की जान न जाए.” तृणमूल कांग्रेस की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर शोक के समय इस त्रासदी का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.
मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, ”टीएमसी के पास लाशों पर सस्ती राजनीति करने के लिए पर्याप्त समय होगा. लेकिन यह सही समय नहीं है. केंद्र और सुरक्षा एजेंसियां ??अपराधियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.” सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए.” तमांग ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.

शिमला में जारी एक बयान में इसे ”कायरतापूर्ण हरकत” करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं और असामाजिक तत्वों की हर हाल में नकेल कसी जानी चाहिए. सुक्खू ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद राज्य पुलिस को जम्मू-कश्मीर के साथ लगती राज्य की सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक बयान में कहा, ”यह नरसंहार बहुत ही क्रूर है. समय की मांग है कि एकजुट होकर आगे की रणनीति बनाई जाए.” जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की.

आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ”मंगलवार को पहलगाम में हुई दुखद घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर स्थित जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय में एक शोकसभा आयोजित की गई.” शोकसभा में न्यायमूर्ति संजीव कुमार, न्यायमूर्ति राहुल भारती, न्यायमूर्ति मोक्ष खजूरिया काज.मी, न्यायमूर्ति राजेश सेखरी और न्यायमूर्ति मोहम्मद यूसुफ वानी शामिल हुए.

महाराष्ट्र के मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने लोगों को बांटने के इरादे से हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाया. उन्होंने राजनीतिक दलों और नागरिकों से इस घटना का राजनीतिकरण करने से बचने का भी आग्रह किया. बावनकुले ने नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ”यह एक हृदयविदारक घटना है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस त्रासदी का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं.”

हम जरूरत के समय भारत के साथ खड़े हैं: इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने बुधवार को कहा कि इजराइल भारत का ‘मित्र’ है और जरूरत के समय दोस्त एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. मार्मोरस्टीन की यह टिप्पणी पत्रकारों के साथ डिजीटल माध्यम से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में आई है. हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.

उन्होंने कहा, ह्लइजराइल भारत का मित्र है. इसमें कोई दो राय नहीं है. जरूरत के समय दोस्त एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. और, हम भारत के साथ खड़े हैं.ह्व हमले के कुछ घंटों बाद ही इजराइल की ओर से भारत के साथ एकजुटता का संदेश भी आया था.
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की थी.

उन्होंने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है.” भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने मंगलवार को कहा था कि वह पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं.
अजार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ह्लजम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ हैं.ह्व मार्मोरस्टीन ने ‘जूम’ ऐप पर आयोजित बातचीत के दौरान इजराइल-हमास संघर्ष के बारे में भी बात की. उन्होंने दावा किया कि हमास युद्ध विराम को बढ़ाने के किसी भी प्रयास को रोक रहा है.

Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous Articleछग में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
Next Article पहलगाम हमला: सरकार ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में कटौती की, सिंधु जल संधि स्थगित
atulpradhan
  • Website

Related Posts

Blog

गणेश जी की विसर्जन विधि (मंत्रों सहित)

August 31, 2025
Blog

गणेश जी की आरती

August 31, 2025
Blog

एक्सिओम-4 मिशन को 11 जून तक स्थगित किया गया : इसरो

June 9, 2025
Add A Comment
Leave A Reply Cancel Reply

Top Posts

निर्मला सीतारमण ने जातिगत गणना का श्रेय लेने पर तमिलनाडु सरकार को घेरा

May 3, 202546 Views

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

April 30, 202546 Views

चपरासी से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आरोप में एक प्रिंसिपल और प्रोफेसर निलंबित

April 8, 202543 Views
Stay In Touch
  • Facebook
  • WhatsApp
  • Twitter
  • Instagram
Latest Reviews
राष्ट्रवाणी

राष्ट्रवाणी के वैचारिक प्रकल्प है। यहां आपको राष्ट्र हित के ऐसे दृष्टिकोण पर आधारित समाचार, विचार और अभिमत प्राप्त होंगे, जो भारतीयता, हिंदुत्व और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुंबकम के शाश्वत चिंतन को पुष्ट करता है।

संपादक : नीरज दीवान

मोबाइल नंबर : 7024799009

Most Popular

निर्मला सीतारमण ने जातिगत गणना का श्रेय लेने पर तमिलनाडु सरकार को घेरा

May 3, 202546 Views

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

April 30, 202546 Views

चपरासी से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आरोप में एक प्रिंसिपल और प्रोफेसर निलंबित

April 8, 202543 Views
Our Picks

फुल्टोन ने मनप्रीत का बचाव करते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी, पर हॉकी इंडिया की बात मानी गई

January 30, 2026

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के अभियान में पांच टीटीपी आतंकवादी मारे गये

January 30, 2026

छत्तीसगढ़: सिरपुर धरोहर उत्सव एक से तीन फरवरी तक

January 30, 2026
Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • स्वास्थ्य
  • लाइफस्टाइल
© 2026 Rashtrawani

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.