मुंबई. स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 119 अंक के नुकसान में रहा और एनएसई निफ्टी में भी आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले आईटी तथा वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गयी और यह 118.96 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,785.74 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 81,998.51 अंक के उच्चस्तर तक गया और नीचे में 81,744.70 अंक तक आया. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,069.20 अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों को इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों का इंतजार है. इससे वे बाजार से दूर रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के कारण प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर रहे. इसके अलावा, पिछले सप्ताह की तेजी के बाद आईटी सूचकांक में मुनाफावसूली देखी गई. हालांकि, बाजार यह मानकर चल रहा है कि प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती होगी और इसके प्रभाव को काफी हद तक शामिल कर लिया गया है. हालांकि, उसे बॉन्ड प्रतिफल की दिशा का आकलन करने के लिए भविष्य की ब्याज दरों के बारे में मार्गदर्शन का इंतजार है.” नायर ने कहा, ”मजबूत घरेलू खपत से धारणा अच्छी बनी हुई है और गिरावट सीमित है. जबकि व्यापार समझौते को लेकर नए सिरे से उम्मीद बंधने और वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में आय में अपेक्षित सुधार से निवेशकों का विश्वास और मजबूत हो रहा है.” छोटी कंपनियों से जुड़ा स्मॉलकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.40 प्रतिशत के लाभ में रहा.
लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, ”भारतीय बाजारों में सोमवार का सत्र सुस्त रहा, अस्थिर और सीमित दायरे में कारोबार के बीच मानक सूचकांकों में गिरावट रही.” एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ. जापान का शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद रहा.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.
शुक्रवार को, सेंसेक्स 355.97 अंक मजबूत हुआ था जबकि निफ्टी में 108.50 अंक की तेजी रही थी. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,193.94 अंक लाभ में रहा जबकि निफ्टी 373 अंक चढ़ा था. आठ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 534.4 अंक की तेजी आई थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 67.31 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 129.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

