नयी दिल्ली. अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2” ने रिलीज के पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म निर्माता विजय कुमार अरोड़ा की यह फिल्म ह्लसन ऑफ सरदार” का अगला संस्करण है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और विंदू दारा सिंह ने भी अभिनय किया है और यह फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज. हुई थी.
अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने इस फिल्म के निर्माताओं में शामिल हैं. फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘सैकनिल्क’ के अनुसार, फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिन में 24.75 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.
इसमें बताया गया कि फिल्म ”सन ऑफ सरदार 2” ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार और रविवार को इसने क्रमश: 8.25 करोड़ रुपये और 9.25 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म “सन ऑफ सरदार” का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था और उसमें देवगन, दिवंगत अभिनेता मुकुल देव, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया था.