नयी दिल्ली. भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से सोमवार को बाहर हो गए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है. अक्षर रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेल पाए थे, जहां उनकी जगह स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था.
भारत ने कम स्कोर वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.
इस श्रृंखला के आखिरी दो मैच क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष दो ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक’ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह हालांकि लखनऊ में टीम के साथ हैं, जहां उनकी आगे की चिकित्सकीय जांच की जाएगी. पुरुष चयन समिति ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शाहबाज अहमद को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया है.’’ शाहबाज ने भारत के लिए दो टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेले हैं, जिनमें इस 31 साल के खिलाड़ी ने कुल पांच विकेट लिए हैं. रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, र्हिषत राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद.

