न्यूयॉर्क/वाशिंगटन. मिनियापोलिस के एक कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी कर दो बच्चों की हत्या करने वाले हमलावर की एक बंदूक पर ‘न्यूक इंडिया’ लिखा था. हमलावर द्वारा इस्तेमाल किए गए कथित हथियारों की वीडियो फुटेज से यह बात सामने आई. मिनेसोटा निवासी 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन नामक हमलावर ने बुधवार को एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की. इस हमले में आठ और 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई तथा 17 लोग घायल हो गए. इसके बाद वेस्टमैन ने कथित तौर पर खुद को भी गोली मार ली.
ऑनलाइन प्रसारित वीडियो फुटेज में वेस्टमैन अपने पास मौजूद कारतूस, राइफल और बंदूकों को प्रर्दिशत करता दिखता है. इनमें से एक बंदूक पर सफेद रंग से ‘न्यूक इंडिया’ लिखा हुआ है. पत्रकार लॉरा लूमर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मिनेसोटा के हमलावर ने अपनी बंदूक पर ”माशाअल्लाह” और ”न्यूक इंडिया” लिखा हुआ था. उसने इजराइल विरोधी नारा ”इजराइल मस्ट फॉल” भी लिखा था. भारत के खिलाफ आक्रामक नारेबाजी और परमाणु हथियार हमले की धमकी के संदर्भ में अकसर कुछ कट्टरपंथी लोग या समूह ”न्यूक इंडिया” शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
लूमर ने कहा, ”हमलावर स्पष्ट रूप से भारत-विरोधी और यहूदी-विरोधी इस्लामी प्रचार से प्रभावित था. इलहान उमर के जिले में रहने वाले इस तरह के व्यक्ति को कैथोलिकों की हत्या करते देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यह ‘रेड-ग्रीन’ (वामपंथी प्रगतिशील समूह और इस्लाम समर्थक समूहों के) गठजोड़ का एक और उदाहरण है.” इलहान उमर डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं जो 2019 से मिनेसोटा से अमेरिकी प्रतिनिधि हैं.