बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों से तीन महिलाओं समेत 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विभिन्न इलाकों में विस्फोटक लगाने की योजना बना रहे थे.
उन्होंने बताया कि सुरक्षार्किमयों ने जांगला, गंगालूर और बासागुडा पुलिस थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक टिफिन बम और एक प्रेशर कुकर बम, एक संर्विधत विस्फोटक उपकरण(आईईडी) और अन्य सामान जब्त किया है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की आयु 19 से 50 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की अलग-अलग संयुक्त टीम इन अभियानों में शामिल थीं.