न्यूयॉर्क. अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की ’10 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों’ की सूची में शामिल एक महिला को छह वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 40 वर्षीय सिंडी रोड्रिगेज सिंह की गिरफ्तारी सात महीने में “10 सर्वाधिक वांछित व्यक्तियों” की सूची के तहत चौथी गिरफ्तारी है.
पटेल ने इसके लिए टेक्सास में कानून प्रवर्तन सहयोगियों, अमेरिकी न्याय विभाग और भारतीय अधिकारियों का आभार जताया.
सिंडी रोड्रिगेज सिंह मुकदमे से बचने के लिए 2023 में अमेरिका से भाग गई थी. एफबीआई ने सिंह की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने पर 250,000 अमेरिकी डॉलर तक के इनाम की घोषणा की थी.
फॉक्स न्यूज’ की खबर के अनुसार, एफबीआई ने सिंडी रोड्रिगेज सिंह को भारत में भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के सहयोग से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार उसे अमेरिका लाया गया है और टेक्सास के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. मार्च 2023 में, टेक्सास के अधिकारियों ने सिंडी रोड्रिगेज सिंह के दिव्यांग बेटे नोएल रोड्रिग्ज-अल्वारेज की खोजबीन की, जिसे अक्टूबर 2022 के बाद से नहीं देखा गया था.
सिंह ने कथित तौर पर अपने ठिकाने के बारे में झूठ बोला था और बताया था कि बच्चा नवंबर 2022 से अपने पिता के साथ मैक्सिको में है. रिपोर्ट के अनुसार दो दिन बाद, वह अपने पति (लड़के के भारतीय मूल के सौतेले पिता) और छह अन्य नाबालिग बच्चों के साथ भारत जाने के लिए विमान में सवार हुई और फिर कभी वापस नहीं लौटी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय लापता बच्चा उनके साथ मौजूद नहीं था और वह कभी विमान में सवार नहीं हुआ. ‘फॉक्स न्यूज’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सिंह के बेटे को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं. अक्टूबर 2023 में टेक्सास की एक जिला अदालत में सिंह पर औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए. सिंह की गिरफ्तारी पिछले साल उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के बाद हुई है. यह नोटिस भारत समेत सभी सदस्य देशों को सौंपा गया था. पटेल के पोस्ट के अनुसार, सिंह पर ‘अभियोजन से बचने के लिए गैरकानूनी रूप से भागने’ और ’10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या’ के आरोप लगाए जाएंगे.