नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन महीने लंबा राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया. इस अभियान में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि पार्टी भारत में निर्मित सभी वस्तुओं को स्वदेशी मानती है जिनमें विदेशी कंपनियों द्वारा निर्मित वस्तुएं भी शामिल हैं. यह अभियान दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू हुआ और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर समाप्त होगा. इसके तहत भाजपा सदस्य स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए घर-घर जाएंगे और इसे बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
उपाध्याय पार्टी के प्रमुख विचारक थे, वहीं वाजपेयी प्रधानमंत्री रहे थे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “हर घर स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत का केंद्र है, और पार्टी हर घर को अभियान से जोड़ने के लिए काम करेगी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तीन महीने के अभियान का उद्देश्य किसी उत्पाद का बहिष्कार करना नहीं है, बल्कि भारत में और भारतीयों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देना है.
सिंह ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए 20,000 से अधिक “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान”, 1,000 से अधिक मेले और 500 से अधिक “संकल्प रथ” आयोजित किए जाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए मशहूर हस्तियों और प्रतिभाओं को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों की बैठकें भी आयोजित करेगी.
भाजपा नेता ने कहा, “हम सब लोगों तक पहुंच कर स्वदेशी के लिए एक जन आंदोलन बनाना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत का मूल है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” पर जोर देने से खादी उत्पादों की खरीद में तेजी आई है और मोबाइल विनिर्माण कारखानों की स्थापना हुई है, जबकि खिलौनों जैसे उत्पादों के आयात में कमी आई है. अपने अभियान में भाजपा इस बात पर जोर देगी कि स्वदेशी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रेरकों में से एक था और अब यह देश को आर्थिक आत्मनिर्भरता दिला सकता है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में “आत्मनिर्भर भारत” के लिए कई उपाय किए है. भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया है जबकि संयुक्त प्रगतिशील (संप्रग) सरकार के तहत 2.5 लाख करोड़ रुपये ही खर्च किए गए थे.
सिंह ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में पांच गुना अधिक रोजगार सृजित किया है. सिंह अपनी पार्टी के “आत्मनिर्भर” अभियान के भी प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मुद्रा ऋण से 52 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. सिंह ने कहा कि व्यापारियों को स्वदेशी उत्पाद बेचने तथा अपनी दुकान का एक कोना इन वस्तुओं के लिए सर्मिपत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

