कानपुर: कानपुर के किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक महेश त्रिवेदी का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें ‘‘विधायक निधि से 10 प्रतिशत कमीशन’’ मिलने की बात कहते सुना जा सकता है।
पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान दिए गए इस कथित बयान का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसके बाद इसकी हर जगह आलोचना हो रही है। वीडियो में विधायक त्रिवेदी को पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘‘समाहित’’ रहने की अपील करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं, ‘‘…और अगर हम समाहित नहीं रहते हैं तो हमें तो तब भी तनख्वाहएं मिल रही हैं और 10 प्रतिशत विधायक निधि का कमीशन भी मिल रहा है, इमानदारी की बात तो यह है…लेकिन तुम लोगों को क्या मिल रहा है।’’
विवाद और गहरा तब हो गया जब विधायक त्रिवेदी ने कथित तौर पर ंिहदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए घरों में तलवार और भाले रखने की सलाह दी। वीडियो में वह ंिहदुओं की तुलना जानवरों से करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं, ‘‘जानवर भी आत्मरक्षा के लिए अपने सींगों का इस्तेमाल करते हैं, जबकि ंिहदू अपनी रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाते।’’
अब तक न तो विधायक महेश त्रिवेदी ने और न ही भाजपा नेतृत्व ने इस विवादास्पद वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।