भारत और इंग्लैंड के बीच आज लीड्स में पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम इस दौरे की शानदार शुरुआत करने के इरादे से उतरी है। रोहित-कोहली की अनुपस्थिति में गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की कठिन चुनौती है।
भारत का स्कोर 25 के पार
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है और टीम का स्कोर 25 रन के पार पहुंच गया है। राहुल और यशस्वी क्रीज पर टिक हुए हैं जिसकी मदद से भारत ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं।
भारत की सधी शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने सधी शुरुआत की है। भारतीय टीम ने पांच ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।
भारत की बल्लेबाजी शुरू
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे हैं।
काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि देने के लिए भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई है। मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने से पूर्व इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण रखा।
करुण ने भारत के लिए 62 की औसत से रन बनाए
करुण की वापसी क्रिकेट में सबसे जबरदस्त वापसी में से एक है। भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए थे। इसमें एक तिहरा शतक शामिल है। इस दौरान सात पारियों में उनका स्कोर- 4, 13, 303*, 26, 0, 23 और 5 रन का रहा है। तिहरे शतक के बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया था। वह 2018 इंग्लैंड दौरे की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें उस सीरीज में कभी खेलने का मौका नहीं मिला। वह पिछली बार फरवरी 2017 में भारत के लिए खेले थे। भारत का तब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से धर्मशाला में सामना हुआ था। यानी करुण आठ साल बाद भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं।

