भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक-1 नेहरू नगर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट, आकाश गंगा सुपेला सब्जी मण्डी के लिए स्थल चयन, स्लाटर हाउस एवं सुपेला थाना के पीछे अवैध सामाजिक भवन का निरीक्षण वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किया। सुपेला थाना के पीछे एस.एल.आर.एम. सेंटर के समीप कुछ लोग अवैध रूप से सामाजिक भवन का निर्माण कर संचालित कर रहे हैं। उक्त भवन को तोड़ने आयुक्त ने जोन के सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला को निर्देशित किया। निर्देश पश्चात तत्काल राजस्व टीम ने कार्रवाई की।
विधायक, महापौर एवं आयुक्त ने जोन 01 अंतर्गत नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण कर मैदान में बरसात के पानी के निकासी की व्यवस्था बनाने एवं उखड़े हुए पेवर ब्लाक को बदलने निर्देशित किया।

आकाश गंगा सुपेला सब्जी मण्डी का स्थल छोटा होने के कारण आने-जाने वाले को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त मण्डी को हटाकर अन्य स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके लिए स्थल चयन किया जा रहा है, स्थल मिलते ही मण्डी को शिफ्ट किया जाएगा। नेहरू नगर स्थित स्लाटर हाउस संचालन के लिए निविदा जारी किया गया है। उक्त स्लाटर हाउस का अवलोकन कर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नियम-शर्तो के तहत प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शीध्र प्रारंभ करने निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उपअभियंता बसंत देवांगन, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना उपस्थित रहे।