भोजपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रूपी क्रांति शुरू हुई् है, जो पूरे देश में फैलने जा रही है। गांधी ने ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भोजपुर में आयोजित एक सभा में यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने में बिहार के करोड़ों युवाओं ने यात्रा में अपनी ताकत लगाई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार से ही क्रांति शुरू होती है। आपने दिखाया कि बिहार से ही यह क्रांति, वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई और यह पूरे देश में फैलने जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह चोरी सिर्फ आपके वोट की नहीं, बल्कि आपके अधिकार की चोरी है और आपके भविष्य की चोरी है।’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी, भाजपा और आरएसएस, ‘‘अदाणी और अंबानी की सरकार चलाते हैं,’’ इसलिए वे चाहते हैं कि गरीबों की आवाज इस देश में नहीं सुनी जाए और दबाई जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने साफ कह दिया कि पूरे देश में गरीब युवाओं की आवाज गूंजेगी और हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं होने देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बिहार का चुनाव इनको चोरी नहीं करने देंगे।’’