बिजनौर: बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। नजीबाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राहुल ंिसह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की पहचान नरेन्द्र (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि नजीबाबाद थाने पर बृहस्पतिवार को तहरीर मिली थी कि नरेन्द्र ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को ले जाकर दुष्कर्म किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार रात को ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एक सूचना के आधार पर नरेंद्र को आम के बाग में घेरा गया तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। एसएचओ ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र के खिलाफ पुलिस ने यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

