
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बाघ के हमले में एक किसान घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठमुड़ा गांव के करीब बाघ के हमले में 47 वर्षीय शिवकुमार जायसवाल घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग छह बजे जब जायसवाल अपने खेत में काम कर रहा था तब उसे पास के एक पुल के नीचे बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तब बाघ ने उसपर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में जायसवाल के हाथ, पैर, चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई. उन्होंने बताया कि हमले के बाद जायसवाल भागकर समीप की झाड़ियों में छिप गया, जिसके बाद बाघ वहां से चला गया.
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जायसवाल के परिजन वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वज्ञिान संस्थान भेज दिया गया. अचानकमार बाघ अभ्यारण्य के ‘फील्ड डायरेक्टर’ मनोज पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
पांडेय ने बताया कि वनर्किमयों ने हमलावर बाघ को ढूंढ लिया, जो गांव के ही एक खेत की झाड़ियों में बैठा था. उन्होंने बताया कि बाघ को बेहोश करने के आदेश मिल चुके हैं और जल्द ही उसे बेहोश कर लिया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि बाघ मुंगेली जिले में स्थित अभ्यारण्य के बफर जोन से आया होगा, जो मात्र 14 किलोमीटर दूर है.

