बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अवसाद से ग्रस्त एक छात्र ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सरकंडा थानाक्षेत्र के राजकिशोर नगर में सोमवार सुबह 21 वर्षीय छात्र संस्कार ठाकुर ने घर में रखी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली.
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि राजकिशोर नगर के निवासी चित्रसेन ठाकुर के बेटे संस्कार ने पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अपने घर में बंदूक से अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बंदूक का लाइसेंस छात्र के पिता चित्रसेन के नाम पर है और पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया.
पांडेय ने बताया कि संस्कार के परिजनों के अनुसार वह पिछले आठ महीनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और रायपुर के एक अस्पताल में उसका इलाज जारी था. परिजनों के अनुसार, संस्कार पिछले दो वर्षों से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था और कुछ ही दिनों में उसे भोपाल के एक कॉलेज में दाखिला के लिए जाना था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आशंका है कि इस वजह से संस्कार अधिक अवसाद में आ गया और अत्यधिक मानसिक दबाव में उसने आत्महत्या कर ली. पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

