जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। देर रात किलेपाल गाँव के पास तेज़ रफ़्तार कार और बोलेरो में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, कार में बैठा एक अन्य युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। बोलेरो सवारों ने भी समय रहते वाहन से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी। रात लगभग एक बजे दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत के तुरंत बाद आग भड़क उठी, जिसमें कार के आगे बैठे दो लोग बाहर नहीं निकल पाए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
एक घायल युवक को पुलिस की मदद से नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।