अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बंग समाज के दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ी वारदात हो गई. रात करीब 10 बजे 10 से 15 हथियार बंद बदमाशों ने कांग्रेस के जिला सचिव दिलीप धर और उनके सहयोगियों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सहयोगी भी घायल हुए हैं, सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के भगवानपुर में बंग समाज के द्वारा दुर्गा पूजा का कार्यक्रम हर साल कराया जाता है, रात में दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम था, जिसमें कांग्रेस के जिला सचिव दिलीप अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए थे. तभी एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और किसी बात को लेकर बहस करने लगा. जब विवाद बढ़ा तब चाकू तलवार और अन्य हथियारों से लैस बदमाश मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दिलीप पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे उनके सहयोगियों पर भी लगातार हमला किया गया. इस हमले में दिलीप सहित कुल चार लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दिलीप के पुत्र का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले में अगर सही तरीके से जांच करेगी तो आरोपियों का नाम सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा, आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

