जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है । एक 16-17 साल की नाबालिग किशोरी के साथ चार युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही।
पुलिस के अनुसार, किशोरी अपने दो परिचित युवकों के साथ शिवरीनारायण घूमने जा रही थी। रास्ते में राहौद क्षेत्र के पास चार युवकों ने उन्हें रोका और रुपये की मांग की। जब किशोरी और उसके साथियों ने रुपये देने से मना किया, तो आरोपियों की नीयत बिगड़ गई। इसके बाद चारों ने किशोरी को जबरन अपने कब्जे में लिया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। परिजनों ने बिना देरी किए शिवरीनारायण थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक बिलारी गांव का निवासी है, जबकि दो अन्य राहौद क्षेत्र के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
शिवरीनारायण थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।