मोबाइल की लत, जाते-जाते बची 15 साल की लड़की की जान
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की रहने वाली छात्रा जों कक्षा दसवीं में पढ़ती है और महज 15 साल की है। इस छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसकी किसी ने भी कल्पना तक नहीं की होगी।

छात्रा के पिता ने जब बिती शाम मोबाइल चलाने पर डांटा और पढ़ाई करने कहा तो इस छात्रा ने गुस्से में आकर खेतों में डालने के लिए घर पर रखे गए किटनाशक दवाई (जहर) का सेवन कर लिया। इसके बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां समय पर उपचार होने से उसकी जान बच गई।


इस घटनाक्रम ने बच्चों में बढ रही मोबाइल के लत पर गहन चिंतन मनन की जरूरत को फिर उठा दिया। इसको लेकर परिजनों का कहना है कि, पढ़ाई करने और मोबाइल चलाने से मना करने पर यह कदम उठाया है। बहरहाल डाक्टरों ने बताया कि, छात्रा खतरे से बाहर है, लेकिन डाक्टरों ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, किसी भी चीज की लत ठीक नहीं है।

